रोहड़ू के बागी गांव में भीषण अग्निकांड, 13 परिवार बेघर

करीब एक दर्जन घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

sample image

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू में भीषण अग्निकांड में कई घर जलकर राख हो गए हैं।  जानकारी के अनुसार रोहड़ू तहसील के लोअरकोटी क्षेत्र के बागी गांव में शुक्रवार देरशाम आग भडक़ गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग से करीब एक दर्जन घर जल गए हैं।

अग्निकांड में 12 से 13 परिवार बेघर हो गए हैं। अग्निकांड में एक दर्जन से अधिक परिवारों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। सर्द मौसम में आशियाने जल जाने के बाद प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे रातें गुजारने को मजबूर हो गए हैं। जीवन भर की सारी पूंजी आंखों के सामने राख होते देख ग्रामीण रोते-बिलखते रहे। जिस गांव में कभी हुआ करती थी, आज वहां राख के ढेर के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा है। सिर से छत छिन जाने के बाद अब प्रभावितों को सर्दियों की चिंता भी सताने लगी है।