दिवाली की रात आग का तांडव : सुंदरनगर में कबाड़ स्टोर राख, लाखों का नुकसान

घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के सुंदरनगर में दिवाली की रात एक बड़ी आगजनी की घटना सामने आई है। सुंदरनगर के सलापड़ क्षेत्र में एक कबाड़ स्टोर में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। गनीमत यह रही कि दमकल विभाग के द्वारा कबाड़ स्टोर के साथ लगते घरों को समय रहते बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात लोग अपने-अपने घरों में दीपावली का त्यौहार मना रहे थे उसी दौरान सुंदरनगर के सलापड़ में एक कबाड़ के स्टोर में अचानक आग भडक़ गई। देखते ही देखते आग बेकाबू होती गई और पूरा कबाड़ का स्टोर जलकर राख हो गया।

जैसे ही आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत स्थानीय प्रशासन की मदद से 2 बीबीएमबी, एनटीपीसी और एसीसी कंपनी की कुल 4 दमकल विभाग की गाडिय़ों को सूचित किया। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और साथ लगते घरों को बचा लिया गया नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। लेकिन जब तक कबाड़ स्टोर की आग पर काबू पाया जाता उस समय तक कबाड़ का स्टोर पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। आग लगने से कबाड़ स्टोर के मालिक का लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। मौके पर पटवारी द्वारा कबाड़ स्टोर के मालिक का बयान कलमबद्ध किया जा रहा है। उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान

एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि देर रात तक सलापड़ में कबाड़ स्टोर में आग लगने के कारण लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। उन्होंने कहा कि कबाड़ स्टोर मालिक का बयान दर्ज किया जा रहा है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आग भडक़ने से कबाड़ स्टोर के साथ लगते घरों को समय रहते बचा लिया गया है।