सब्जी मंडी की दुकानाें में भड़की आग, लाखाें का नुकसान

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। कुल्लू

जिला कुल्लू के भुंतर में एक आगजनी का मामला सामने आया है, यह आग सब्जी मंडी की चार दुकानाें में भड़की, जिजसे लाखाें का नुकसान हाेने का समाचार मिला है। मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार स्थित सब्जी मंडी में देर रात को आग लगने की घटना पेश आई। सब्जी मंडी में चार दुकानों में आग लगने से 48 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। फल व सब्ज़ी मंडी में स्थित चार दुकानों में आग लग गई।

यह भी देखें : स्वस्थ व्यक्ति, राष्ट्र के विकास का मजबूत आधार : पुष्पेंद्र

इस अग्निकांड में दुकान नंबर-1 41 वर्षीय राकेश पुत्र कौले राम निवासी गांव बगीचा डाकघर पिपलागे भुंतर जिला कुल्लू, दुकान नंबर-दो सरोज कुमारी पत्नी स्व. रूप सिंह निवासी गांव व डाकघर भुंतर जिला कुल्लू, दुकान नंबर-तीन राजेश कुमार पुत्र झावे राम निवासी गांव बगीचा डाकघर पिपलागे जिला कुल्लू और दुकान नंबर-चार सूरज पुत्र डोलू राम निवासी गांव शाड़ावाई डाकघर, तहसील व थाना भुंतर जिला कुल्लू की थी। देर रात को लगी आग की सूचना सरोज कुमारी ने फोन कर दी। आग की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान आसपास के लोग भी एकत्र हुए व मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

दमकल विभाग कुल्लू के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया सूचना मिलते ही उनकी टीम मौका पर पहुंची, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। आग लगने से तीन दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया जबकि दुकान नंबर चार में आंशिक रूप से नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया दुकान दुकान नंबर-एक जिसमें ड्राई फ्रूट्स व जूस इत्यादि की दुकान जलने से राकेश को करीब 20 लाख रुपए का नुकसान, दुकान नंबर दो में ड्राई फ्रूट्स व जूस इत्यादि जलने से सरोज कुमारी को करीब 15 लाख रुपए का नुकसान, दुकान नंबर तीन के राजेश कुमार को करीब 10 लाख रुपए का नुकसान तथा दुकान नंबर-चार जो चाइनीज फूड की दुकान थी, यहां आग लगने से सूरज कुमार को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

इसके अलावा इन दुकानों के पीछे स्क्रैप की दुकान जो नाथी राम चंदेल की है, इसमें भी आग लगने से करीब दो लाख रुपए का नुकसान होना पाया गया है। दुर्गा सिंह ने बताया कि आग लगने से करीब 48 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग लगने से किसी भी व्यक्ति को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।