जंगल में भड़की आ*ग…! बागवानों को लाखों का हुआ नुकसान

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा की चुराह उपमंडल की तीसा-1 पंचायत के खखड़ी में पिछले रात कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जंगल में आग लगा दी जिस कारण जंगल के साथ लगते बागवानों के भारी मात्रा में फलदार सेब के पौधे भी नष्ट हो गए। इस भयानक अग्नि कांड में बागवानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालंकि जिला प्रशासन की और से प्रभावितों परिवारों के बगीचे को हुए नुकसान का आंकलन करने तहसीलदार ने उस क्षेत्र के पटवारी को तत्काल सूचना देने को कह दिया है।

इस बीच आग की सूचना मिलने पर पंचायत प्रधान तीसा-प्रथम ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पटवारी को सूचना दी। ग्रामीणों के अनुसार खखड़ी जंगल में बीती रात को कुछ शरारती तत्वों ने जंगल में आग भड़का दी थी। हालंकि वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है ताकि उन शरारती लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाही हो सके।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...