9 मील के पास खड़े तीन ट्रकों में लगी आग, देखते ही देखते हुए जलकर राख

कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू, आग लगने के कारणों को लेकर पुलिस कर रही जांच।

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

चंडीगढ़.मनाली नेशनल हाईवे पर बीती देर शाम अचानक आग भड़कने से मंडी के पंडोह समीप 9 मील में तीन ट्रक धू-धू कर जल गए। हादसे में एक ट्रक चालक झुलस गया। जिसे ईलाज के लिए जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आग खाली गैस सिलिंडरों से भरे ट्रक ‘एचपी 58ए.9733‘ में लगी। इससे पहले प्रेशर की आवाज आई और जोर का धमाका हुआ। यह ट्रक कुल्लू जाने के लिए 9 मील के पास खड़ा था। इस ट्रक की चपेट में साथ में खड़े सीमेंट से लदे दो और ट्रक एचपी 66.ए. 4238 और एचपी 68 ए.5721 भी आग की चपेट मे आ गए।

यह भी पढ़ेंः विधायक बाली ने भरोबड चौक पर शेर की मूर्ति का किया उद्घाटन 

इस घटना में सिलिंडरों से भरे ट्रक का चालक झुलस गया और दो अन्य ट्रकों के चालक घटना के दौरान अपनी गाड़ियों से बाहर सड़क पर थे। गनीमत यह रही कि अन्य गाड़ियों को फायर ब्रिगेड की मदद से समय रहते बचा लिया नहीं तो और कई वाहन जल जाते। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें