कृष्णा फ्लोर मिल में लगी आग, लाखाें का नुकसान

एमसी शर्मा। नादौन

क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में कृष्णा फ्लोर मिल में शनिवार देर रात आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी देते हुए मिल के मालिक मोती जोशी ने बताया कि आग जिस कारण लगी है, इसकी पुष्टि करना तो अभी मुश्किल है, लेकिन हो सकता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो। उन्होंने बताया कि मिल में काम करने वाले वर्कर मिल के बाहर बने कमरों में सो रहे थे, जिससे मिल के अंदर आग लगने का किसी को पता ना चला। जब तक आग लगने का पता लगा तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

जैसे ही आग लगने की सूचना इधर-उधर फैली तो आसपास के लोगों सहित मिल में काम करने वाले वर्कर आग बुझाने के काम में जुट गए। मिल के मालिक को भी फोन के माध्यम से इस घटना के बारे में बता दिया गया था। मिल मालिक ने बताया कि उन्होंने फायर ब्रिगेड हमीरपुर को भी सूचित कर दिया था, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक आग के कारण लगभग 30 से 35 लाख का नुकसान हो चुका था। जोशी ने बताया कि मिल के अंदर रखा अनाज, भवन, उसके अंदर सीसीटीवी कैमरे, मिल ऑफिस सहित बहुत सा सामान जल कर राख हो चुका है।

यह भी देखें : नगर परिषद उपाध्यक्ष का प्रशासन पर आरोप, अपना रहे दोहरी नीति…

 

वहीं, थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है। गौर हो की 2 दिन पहले ही नादौन नगर पंचायत के पूर्व प्रधान तरसेम कपिल के घर में भी आग लगने के कारण भारी नुकसान हुआ था। नादौन में अग्निशमन केंद्र के लिए काफी लंबे अरसे से जगह मिल चुकी है, परंतु वहां पर अग्निशमन केंद्र खोलने की घोषणा का नादौन के लोगों को अभी भी इंतजार है।