रास्ता पूछने के बहाने बदमाशों ने चलाई गोली, हमलावर फरार

लंबागांव में पेश आया वाक्या, घायल टांडा में उपचाराधीन

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

पुलिस थाना लंबागांव के तहत देर रात विनय शर्मा पुत्र स्वर्गीय बलराम शर्मा गांव दसलूं, लोअर लंबागांव को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल विनय को उसके परिवार के सदस्य रात को ही टांडा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस को दिए अपने बयान में विनय ने बताया कि गत रात करीब 10:15 बजे अपने घर से खाना खाने के उपरांत सडक़ पर टहल रहा था तो लंबागांव की तरफ से एक गाड़ी आई, जिसमें से तीन व्यक्ति उतरे। उन्होंने तलवाड़ जाने के लिए रास्ता पूछा। अभी वह कुछ बोल पाता कि उन्होंने एकदम मुंह पर स्प्रे किया। वह अपने बचाव के लिए उनसे भिड़ गया और काफी शोर मचाया।

शोर मचाने पर उनमें से किसी एक व्यक्ति ने गोली चला दी। गोली शरीर के निचले हिस्से में लगी। अंधेरा होने के कारण यह पता नहीं चला कि गोली किस हथियार से चलाई गई। आनन फानन में हमलावरों ने अपनी गाड़ी को मोड़ा और लंबागांव की तरफ भाग गए। गोली लगने व मारपीट से विनय के मुंह व पेट में चोटें आई हैं। रात को ही मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी पहुंच गए थे। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ खिलाफ 307/34 आईपीसी 25/54/59 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना की पुष्टि थाना प्रभारी लंबागांव अश्वनी शर्मा ने की है। पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन रात को ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी हैं। डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया भी उनके साथ मौजूद रहे।