विज्ञान भवन के ऊपरी मंजिल के बाहर लगी आग

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर रावमापा बाल के विज्ञान भवन के ऊपरी मंजिल के बाहर बनी एक अलमारी में अचानक आग लग गई। अगर समय  यहां पर अग्नि शमन विभाग के कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचते, तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने दूरभाष पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को बिलासपुर रावमापा बाल के विज्ञान भवन के ऊपरी मंजिल के बाहर बनी एक अलमारी आग लगने की सूचना अग्नि शमन विभाग को दी।

सूचना मिलते ही अग्नि शमन विभाग विभाग की टीम अग्नि शमन अधिकारी सुभाष मिश्रा के नेतृत्व में पहुंची तथा आग बुझाने में जुट गए। इन कर्मचारियों ने काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यहां पर एक अलमारी जैसी बनी है, जिसमें बिजली की तारे आपस में जुड़ी हुई थी तथा इसी में टाट पट्टी व सामान रखा हुआ था। इस घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

उधर, अग्नि शमन अधिकारी सुभाष मिश्रा ने बताया कि एक व्यक्ति ने दूरभाष पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को बिलासपुर रावमापा बाल के विज्ञान भवन के ऊपरी मंजिल के बाहर बनी एक अलमारी आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। विभागीय टीम ने तुंरत मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। तथा कड़ी मशक्त कर इस पर काबू पाया। अगर समय रहते विभाग के कर्मचारी समय पार नहीं तो एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था।