पहले नियम तोड़े फिर पुलिसकर्मी से उलझे पर्यटक

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों द्वारा पुलिस के साथ उलझने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार दोपहर को मंडी शहर के बीचोंबीच स्थित चौहट्टा बाजार में देखने को मिला। मामले में महाराष्ट्र नंबर कार में बैठे 4 पर्यटक युवक मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ भिड़ गए। इससे मौके पर लोगों का हजूम लग गया। वहीं मामले में सिटी पुलिस चौकी मंडी के जांच अधिकारी संजीव कुमार ने युवकों को आगामी तफ्तीश के लिए ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मामले में एक पर्यटकों की कार नंबर एमएच-04-डीबी-4856 आईटीआई चौक से तेज रफ्तार के साथ मंडी शहर में घुस गए।

 

इस पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया। लेकिन पर्यटक मौके पर नहीं रुके और तेज गति में गाड़ी लेकर मंडी शहर के व्यस्त बाजार चौहट्टा पहुंच गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी को पहले से ही पर्यटकों द्वारा नियम तोड़ कर आने की जानकारी मिल चुकी थी। इस पर पुलिसकर्मी द्वारा गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन पर्यटक युवक नियमों की अनदेखी करते हुए पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने लग गए। वही आनन-फानन में मौके पर अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा गाड़ी को रोका गया और मामले में जांच शुरू की गई। गाड़ी में घटना के समय चार युवक बैठे हुए थे जो पुलिस द्वारा कार्यवाही करने पर लगातार सभी लोगों के सामने पुलिस से उलझते हुए नजर आए। मामले में खबर लिखे जाने तक पुलिस की जांच अभी जारी है।