मिनी संसद का संग्राम : पहले चरण के लिए कल होगी 1227 पंचायतों में वोटिंग

सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक होगा मतदान, उसके बाद रिजल्ट

आरपी नेगी। शिमला

प्रदेश में होने वाले पंचायतीराज चुनावों में पहले चरण के लिए रविवार 17 जनवरी को 1227 पंचायतों में वोटिंग होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए 12393 पोलिंग पार्टियां मतपेटियों सहित सभी जिला मुख्यालय से मतदान केंद्रों में पहुंच गई हंै। शनिवार को पोलिंग बूथ तैयार किया गया, ताकि रविवार को निर्धारित समय पर सुबह आठ बजे वोटिंग शुरु की जा सके। अधिकतर पोलिंग पार्टियां चुनावी पूर्वाभ्यास के बाद एचआरटीसी की बसों के माध्यम से भेजी गई। इनमें बहुत सी पोलिंग पार्टियां पहले 17 जनवरी, फिर 19 जनवरी और उसके बाद 21 जनवरी को तीसरे चरण का मतदान संपन्न कराने के बाद ही वापस लौटेंगी।

  • 12393 पोलिंग पार्टियां पहुंची संबंधित स्टेशन पर

  • 19 जनवरी को दूसरे चरण में 1208 और 21 जनवरी को अंतिम चरण में 1137 पंचायतों में होगा मतदान

बताया गया कि मतदान प्रक्रिया सुबह के वक्त प्रत्याशी या उनके एजेंटों की मौजूदगी में शुरु होगी। पंचायतों में वोटिंग बैलेट पेपर के जरिए करवाई जाएगी। शाम चार बजे के बाद कोविड-19 पॉजीटिव मरीज वोट दे सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने कोविड पॉजीटिव मरीजों से मताधिकार करने की इच्छा पूछ रखी है। यदि कोई कोविड मरीज वोट देने की इच्छा जाहिर करता है तो उसे एसओपी का पालन करते हुए मतदान की अनुमति दी जाएगी। मतदान संपन्न होने के बाद सभी पोलिंग बूथों की मतपेटियां पंचायत मुख्यालय में मतगणना के लिए लाई जाएगी। प्रधान, उप प्रधान और वार्ड मेंबर के मतों की गणना मतदान वाले दिन ही होगी, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के मतों की गणना 22 जनवरी को ही जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग सेमिली जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव में 19 जनवरी को 1208 और अंतिम चरण का चुनाव 21 जनवरी को 1137 पंचायतों में वोटिंग होगी।

ऊना की अंबोटा पंचायत में सबसे अधिक 4353 मतदाता

बिलासपुर जिला में बरमाणा सदर पंचायत में सबसे ज्यादा 3675 मतदाता व तारुष पंचायत में सबसे कम 687 वोट, चंबा की सनूह पंचायत में सबसे ज्यादा 3043 मतदाता व ग्राउंडा में सबसे कम 432, हमीरपुर की धमरौल में सबसे ज्यादा 3219 व चरैण दी धार में सबसे कम 571, कांगड़ा की हलेडक़ला में सबसे ज्यादा 3599 व मरयाना में सबसे कम 231, किन्नौर की कोठी कल्पा में सबसे ज्यादा 2039 और सुमरा पूह में 167, कुल्लू की कटरेन में सबसे ज्यादा 2094 और बुआई में 325, स्पीति की काजा पंचायत में 1117 और हुल में 322, मंडी की भामला पंचायत में 3747 और शालग में 408, शिमला की टिक्कर पंचायत में 2799 और नाला में 357, सिरमौर की कालाअंब में 3627 और भैला में 447, सोलन की टकसाल पंचायत में 3914और सरमा पंचायत मे 598 मतदाता तथा ऊना जिला की अंबोटा पंचायत में सबसे अधिक 4353 मतदाता और उदयपुर पंचायत में सबसे कम 441 मतदाता शामिल है।