केंद्रीय विश्‍वविद्यालय में 17 नवंबर से शुरू होगीं प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं

First semester classes will start in Central University from November 17
केंद्रीय विश्‍वविद्यालय में 17 नवंबर से शुरू होगीं प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं

शिमला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2022-23 प्रथम सेमेस्टर के लिए स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की कक्षाएं 17 नवंबर से शुरू होंगी। करीब दो माह से ज्यादा देरी से यह कक्षाएं शुरू होंगी। जिसका कारण एनटीए की ओर से करवाई गई प्रवेश परीक्षा में अधिक समय लगना है।

यह भी पढ़ें : आज राज्यपाल धर्मशाला में बतौर मुख्य अतिथि करेगें शिरकत

इन पाठ्यक्रमों में पहले से ही कक्षाएं अगस्त महीने में शुरू हो जाती थीं, लेकिन इस बार एनटीए ने देश भर में एक साथ स्नातकोत्तर व स्नातकोत्तर डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा ली थी, जिस कारण इस प्रक्रिया में समय अधिक लगने के कारण शैक्षणिक सत्र को आगे बढ़ाना पड़ा है। हालांकि इससे पहले सीयू अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा करवाता था तो कक्षाएं अगस्त महीनें में शुरू होती थीं।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।