नूरपूर में पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन का दिया प्रशिक्षण

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

कृषि एवं बागवानी विभाग व कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सौजन्य से विकास खण्ड नूरपूर के 21 किसानों को पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण डॉक्टर शलेष पाल सूद विषय विशेषज्ञ कृषि विकास खण्ड नूरपूर के नेतृत्व में डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट पालमपुर में सम्पन्न हुआ।

मशरूम डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट मशरूम के प्रभारी डॉक्टर सुबोध शर्मा द्वारा नूरपूर के किसानों को मशरूम उत्पादन व रखरखाव रखने की सम्पूर्ण विघि व जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर परियोजन विकास खण्ड नूरपूर जिला कांगड़ा व उद्यान विभाग नूरपुर के द्वारा करवाया गया। इस प्रशिक्षण शिविर को कृषि विभाग की डॉक्टर दीपिका, डॉक्टर जितेंद्र पाल, एवं उद्यान विभाग के उद्यान विकास अधिकारी व विषय वाद विशेषज्ञ ने भी किसानों को सम्बोधित किया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें