CM के सुंदरनगर दौरे को लेकर भाजपा कांग्रेस में शुरू हुआ ‘झंडा विवाद’

'Flag controversy'
CM के सुंदरनगर दौरे को लेकर भाजपा कांग्रेस में शुरू हुआ 'झंडा विवाद'

मंडी। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार को मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर का दौरा करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नगर परिषद सुंदरनगर के जवाहर पार्क में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वहीं कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा पर सुंदरनगर शहर के महाराणा प्रताप स्मारक स्थल पर पार्टी के झंडे लगाने का कड़ा विरोध जताया है। मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एंव पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने भाजपा सरकार और पार्टी के कार्यकर्ताओं पर महाराणा प्रताप स्मारक स्थल का भाजपाकरण करने के आरोप लगाए गए हैं।

सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि देशभर में महाराणा प्रताप को शौर्य का प्रतीक माना जाता है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के सुंदरनगर दौरे को लेकर स्मारक पर पार्टी के झंडे लगाने से भाजपा सरकार और कार्यकर्ताओं द्वारा इसका भाजपाकरण कर दिया गया है। अगर इस स्मारक पर किसी प्रकार का ध्वज लगाया जाना चाहिए तो वह महाराणा प्रताप का ध्वज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस प्रकार की हरकतों से कुछ भी हासिल नहीं करने वाली है। सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के सुंदरनगर आने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन देश के महापुरुष के स्मारक का इस प्रकार से राजनीतिकरण करना अशोभनीय है।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।