लगातार बारिश से देश के कई राज्य में बाढ़ जैसे हालात, जाने ताजा स्थिति

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

देश में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति उतपन्न हो गई है। आने वाले दिनों में भी इन इलाकों में और ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में इन हालातों से निपटने के लिए राज्य सरकारें लोगों को अनर्ट जारी कर दिया हैं तथा हर तरह से मदद कर रही हैं। इन राज्यों की ताजा स्थिति के बारे में जाने। पंजाब में पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण तरनातरन जिले के 12 गांवों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं और फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

कसूर नाले में पानी का स्तर बढ़ने से किनारे बसे कई गांवों में पानी घुस गया है और फसलें बर्बाद हो गई हैं। राज्य सरकार के आदेश पर ड्रेनेज विभाग ने संभावित बाढ़ से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कसूर नाले में जलस्तर बढ़ने से गांव अलगो कलां, ठट्ठी जैमल सिंह, क्लस, ढोलण, लाखणा, कस्बा भिखीविड, कालिया, सकत्तरा, नूरवाला, गजल, मस्तगढ़, खेमकरण, फतेहाबाद, गोइंदवाल साहिब, वैरोंवाल के आसपास गांवों में पानी भरने लगा है। इसकी वजह से किसानों की करीब 14 हजार एकड़ फसल भी प्रभावित हुई है।

वहीं, चंडीगढ़ की सुखना लेक में भी पानी का स्तर बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि अगर बारिश होती रही तो अगले दो दिनों में सुखना के फ्लड गेट फिर से खोलने पड़ेंगे। सुखना लेक का जलस्तर बढ़कर 1162.7 फीट तक पहुंच गया है। अगर यह तीन प्वाइंट और बढ़कर 1163 फीट हो गया तो तुरंत फ्लड गेट खोलने पड़ेंगे। शिवालिक की पहाड़ियों में जारी बारिश से सुखना लेक का जलस्तर बढ़ रहा है। इस कारण जीरकपुर के काफी हिस्सों में भी जलभराव का खतरा अभी से हो गया है। खासकर बलटाना एरिया में बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं।