मां बज्रेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाव

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा के बज्रेश्वरी देवी मंदिर में बुधवार को शरदकालीन नवरात्र के चौथे नवरात्र पर मौसम साफ होने पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। जिस कारण कांगड़ा मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। मंदिर प्रशासन की और से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

बता दें कि सुबह से ही मंदिर के कपाट खुलते ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी। वहीं, शतचंडी यज्ञ के चौथे दिन एएसपी हितेष लखनपाल व उनके परिवार ने आहुतियां डालीं।

यह भी पढ़ें: ऊना में हड्डियों की जांच के लिए लगाया जाएगा निःशुल्क शिविरः डॉ ज्योति कंवर

मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि आज चौथे नवरात्र पर माता बज्रेश्वरी देवी में लगभग 15000 श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई और माता का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तीसरे नवरात्र के चढ़ावे की गणना करने पर लगभग 4 लाख 39 हज़ार 418 रूपए का चढ़ावा श्रद्धालुओं द्वारा मां के चरणों में अर्पित किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट  कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें