कोल्हापुर में बाढ़, नौ हाइवे समेत 34 सड़कों पर आवाजाही बंद

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

मुंबई के कोलाबा में पिछले 24 घंटों में 331.8 मिमी बारिश हुई। बताया जा रहा है कि 46 वर्षो में अगस्‍त में एक दिन में यहां सबसे अधिक बारिश रिकार्ड की गयी है। कोल्‍हापुर में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिसके चलते 9 हाइवे समेत 34 सड़कें यातायात के लिए बंद का दी गई हैं। राजाराम बांध में भी पानी का स्‍तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।

मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ-साथ हाइटाइड का अलर्ट भी जारी किया है, जिसके चलते वीरवार दोपहर 1 बजकर 51 मिनट पर समुद्र में 4.33 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी। बृहन्मुंबई नगर निगम के आयुक्त आइएस चहल ने पेडर रोड का दौरा किया, जहां एक दीवार का एक हिस्सा ढह गया है।

दरअसल बुधवार को कोलाबा, नरीमन पॉइंट और मरीन ड्राइव में 4 बजे तक 300 मिमी बारिश रिकार्ड की गई थी, जिसके चलते यहां जलजमाव की समस्‍या आ गई है, जिसे जल्‍द ही साफ करने का आदेश दे दिया गया है। ठाणे में पिछले तीन दिनों से बहुत भारी बारिश हो रही है, 5 अगस्त को 149 मिमी बारिश हुई। नगर पालिका आयुक्त विपिन शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वह घरों से बाहर न निकलें। सभी नगर पालिका कर्मियों को स्थिति का प्रबंधन करने के लिए तैनात कर दिया गया है।