पत्रकार को प्रताड़ित करने के आरोप में मेक्सिको के पूर्व गवर्नर गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

मेक्सिको के पूर्व गवर्नर को एक पत्रकार को प्रताड़ित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। मारियो मारिन  पर आरोप है कि उन्होंने एक पत्रकार को प्रताड़ित करने के आदेश दिए थे। माना जा रहा था कि यह पत्रकार शक्तिशाली व्यापारियों, राजनेताओं और संगठित अपराध के बीच संबंधों का खुलासा कर सकता था। गवर्नर ने इंस्टीट्सूनशल रिवाॉनल्शरी पार्टी की तरफ से साल 2005 से 2011 तक सेंट्रल स्टेट ऑफ प्यूब्ला में कार्य किया है। बुधवार को उन्हें अकापुल्को और कैनकन लाने के बाद जेल भेजा गया। उन पर आरोप है कि उन्होंने मानवाधिकारों का उल्लंघन कर पत्रकार Lydia Cacho को प्रताड़ित करान के साथ-साथ अवैध गिरफ्तारी कराई। बता दें कि पत्रकार साल 2015 में अपनी किताब में खुलासा किया था कि पीडोफिलिया रिंग शक्तिशाली पुरुषों की भूमिका को विस्तार से बताया है।