स्मार्ट क्लासिस के लिए कंपनी ने दिया स्मार्ट बोर्ड प्रोजेक्टर मल्टीमीडिया पीसी यूपीएस केश

शुभम शर्मा। रक्कड़

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली में चल रही स्मार्ट क्लासिस के लिए उतराखंड की सेंचुरी फल्प एंड पेपर कम्पनी ने अपनी ओर से तीन लाख रुपये की लागत का स्मार्ट बोर्ड प्रोजेक्टर मल्टीमीडिया पीसी यूपीएस केश दान दिया है। वही यह उपहार उक्त कम्पनी के सीओ एवं गरली क्षेत्र के अन्तर्गत गांव बलहेडा से ताल्लुक रखने वाले जेपी नारायण ने दान दिया है। जोकि यहा स्कूल प्रशासन व स्मार्ट क्लासिस में शिक्षा ग्रहण करने बाले बच्चो के लिए बडे गर्व की बात है हालाकि इस दौरान दानवीर जेपी नारायण ने उक्त पाठशाला की छात्राओ की सुविधा हेतू यहां स्कूल के लिए और भी हर सभंव आर्थिक मदद करने की बात कही है।

इस अमूल्य सहायता के लिए स्कूल प्रधानाचार्य श्याम मुरारी समस्त स्टाफ के सदस्य तथा समस्त स्कूल प्रबंधन कमेटी ने उक्त कम्पनी के सीओ जेपी नारायण का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया है। गौरतलब रहे इससे पहले दानवीर जेपी नारायण गरली ब्यायाज स्कूल मे बच्चों की सुविधा हेतू लाखों रुपए का सामान दे चुके है।