राष्ट्र स्तर पर किया जाएगा वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन

सुरिंद्र जम्वल। बिलासपुर

बिलासपुर को एडवेंचर स्पोर्ट्स व एकेडमिक फील्ड में एक हब के रूप में आगे लाने की कवायद शुरू हो गई है, जिसके मद्देनजर एक ओर जहां बिलासपुर डिग्री कॉलेज में उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के तहत 01 करोड़ रुपए खर्च कर नई सुविधाएं लाई जाएंगी, तो साथ ही अक्तूबर व नवंबर माह में गोविंदसागर झील में राष्ट्र स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा, ताकि बिलासपुर में भी पर्यटन की बढ़ावा मिल सके।

इस बात की जानकारी देते हुए बिलासपुर सदर विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि जिला के साइंस स्टूडेंट्स को अब पीजी के लिए अन्य जिलों का रुख नहीं करना पड़ेगा, बल्कि बिलासपुर डिग्री कॉलेज में ही अब गणित, फिजिक्स व केमिस्ट्री में छात्र पीजी कर सकते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के तहत बिलासपुर डिग्री कॉलेज में नई सुविधाओं को लाने में 01 करोड़ रुपए खर्च होने के साथ ही सन् 1952 में बनी जिला लाइब्रेरी की हालत को सुधारकर मॉर्डन लाइब्रेरी बनाने के लिए लगभग 87 लाख रुपए खर्च किए जाने की बात कही है, ताकि विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को एक ही जगह पर सहुलियत मिल सके।

इसके साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स को लेकर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि इसी वर्ष अक्तूबर व नवंबर माह में गोविंद सागर झील में राष्ट्र स्तरीय वाटर स्पोरर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से लगभग 1,000 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिससे आने वाले समय में खेल गतिविधियों के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यही नहीं बिलासपुर डिग्री कॉलेज प्रदेश का पहला ऐसा कॉलेज होगा, जहां प्राणी विज्ञान विभाग अनुसंधान परियोजना के तहत आगामी तीन सालों के लिए लगभग 40 लाख रुपए खर्च कर छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी।