जन कल्याण सभा व फॉरेलेन प्रभावित लोगों ने CM जयराम से की मुलाकात

Tehsil Baddi Jan Kalyan Sabha and foreign affected people met Chief Minister Jai Ram Thakur in Shimla
फॉरेलेन प्रभावितों ने की सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात
सुरेंद्र सिंह सोनी। बद्दी
तहसील बद्दी जन कल्याण सभा व प्रभावित किसान शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फैक्टर-2 मुताबिक मुआवजा देने की मांग को लेकर मिले। सभा के सद्स्यों व किसानों ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रोजेक्टों के लिए भूमि अधिग्रहण कर रही है उनकी एक समान मुआवजा राशि होनी चाहिए जो कि शहर या कस्बे में सबसे हाई रेट के तहत हो। सभा ने कहा कि वर्ष 2017 में चुनावी घोषणा के मुताबिक चार गुणा मुआवजा देने की बात कही थी लेकिन आज तक पूरी नही की गई। सभा के अध्यक्ष चरण दास ने कहा कि भूमि प्रभावितों ने बद्दी और नालागढ़ में एक सामान मुआवज़ा राशि व फ़ैक्टर टू के मुताबिक़ चार गुणा मुआवज़ा राशि न मिलने पर भारी रोष है। उन्होंने कहा कि भूमि मालिकों को बद्दी व नालागढ़ में अलग-अलग मुआवज़ा राशि दी गई है जो कि बिल्कुल ग़लत है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द सरकार ने मुआवजा फैक्टर-2 मुताबिक नही दिया तो 53 विधानसभा क्षेत्रों में सभी किसान एकजुटे होकर विरोध करेंगे जो कि बहुत भारी पड़ेगा।
बीडीसी सदस्य सुरेंद्र सैनी ने कहा कि फोरलेन का जो मुआवज़ा केंद्र सरकार ने तय किया है उसके मुताबिक़ राज्य सरकार मुआवज़ा नहीं दे पा रही है। उन्होंने कहा कि स्ट्रक्चर के रेट भी वर्ष 1970 के मुताबिक़ दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों पर मनमर्ज़ी से काम करने व मुआवज़ा देने का आरोप लगाया। सैनी ने प्रदेश सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि बद्दी से नालागढ़ तक की ही रेट पर मुआवज़ा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगस्त माह के अंत तक किसानों के हित में फैसला लें नही तो किसानों को दूसरी तरफ जाने को मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर हंसराज, प्यारा लाल, सूखी सैनी, यशवंत, धर्मपाल, दिलाराम, सीताराम, कुलतार सिंह, कुलदीप सिंह व रामपाल मौजूद रहे।