लकड़ी की टाइलें व अन्य उत्पाद बेचेगी सरकार: वन मंत्री

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

प्रदेश सरकार प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर लकड़ी के बाई प्रोडक्ट्स बाजार में बेचेगी। यह बात वन मंत्री राकेश पठानिया ने वन निगम की बैठक के बाद धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि प्रोसेसिंग यूनिट में लकड़ी से फ्लोर टाइल्स व अन्य उत्पाद बनाए जाएंगे। इसकी मार्केटिंग के लिए सब कमेटी कर गठन किया जाएगा। जिसके मुखिया वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी होंगे।

  • वन निगम की बैठक के बाद राकेश पठानिया ने दी जानकारी

यह कमेटी महीने में तीन बार बैठक करेगी और रूपरेख बनाएगी। राकेश पठानिया ने कहा कि वन विभाग की खाली भूमि पर सौर पैनल स्थापित किए जाएंगे और इनकी पूरी बिजली ग्रिड में भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कदम से सरकार को करोड़ों की आय होने का अनुमान है। वन मंत्री ने कहा कि वन विभाग की अवैध माइनिंग लीज को रद किया जाएगा। राकेश पठानिया ने बताया कि निगम में आउटसोर्स के तहत भर्तियां की जाएंगी। वन माफिया के सवाल पर राकेश पठानिया ने कहा कि इसरो के साथ सहयोग कर सैटेलाइट के जरिए एक-एक पेड़ पर नजर रखी जाएगी।