जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग चौकस

फायर सीजन तक फील्ड स्टाफ की छुटियां रद्द

विनय महाजन। नूरपुर

वन मंडल नूरपुर के तहत पड़ते जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग ने तैयारियां कर ली है। इस बार के गर्मियों के मौसम में जंगलों में आग न लगे इसके लिए विभाग जरूरी तैयारियां कर इस बारे सतर्कता बरतनी शुरु कर दी है। साथ ही फील्ड स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हंै। वन मंडल नूरपुर के डीएफओ विकल्प यादव(आईएफएस) ने बताया कि इस साल सर्दियों में मौसम खुश्क रहने के कारण विभाग ने फायर सीजऩ एक अप्रैल से 15 जून तक घोषित किया है और इसके तहत वन मंडल नूरपुर में तैयारियां कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि इस बार वनों को आग से बचाने के लिए हर वन रेंज में फॉरेस्ट फायर टास्क फोर्स तैयार की है, जिसमें उक्त वन रेंज का वन रेंजर टास्क फोर्स का नेतृत्व करेगा व वहां के अन्य कर्मचारी भी उसके नेतृत्व में कार्य करेंगे और जैसे ही कहीं आग लगने की घटना पता चलेगी तो उक्त टास्क फोर्स उस आग पर काबू पाएगी। साथ ही हर वन रेंज में एक वाटर पंप की तैनाती की है जोकि एक वाटर टैंक से कनेक्टेड रहेगा और आग लगने की सूरत इससे आग की लपटों पर काबू पाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वनों में कंट्रोल बर्निंग करके, फायर लाइन साफ करके व जलने वाले मैटीरियल को साफ करके वनों को आग से बचाने की तैयारियां की है। डीएफओ नूरपुर विकल्प यादव ने कहा कि विभाग ने वनों को आग से बचाने की तैयारियां कर ली है और विभाग इस बारे सतर्क है। उन्होंने लोगों से भी वनों को आग बचाने की अपील की है।