चंगर में राह से संगम स्थल तक सड़क को वन विभाग ने दी मंजूरी: पवन काजल

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
विधायक पवन काजल ने कहा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर में राह से संगम स्थल तक वाया पनियारकर सड़क को वन विभाग की मंजूरी मिल गई है। लगभग दो किलोमीटर 500 मीटर फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने से दौलतपुर से नंदरुल वाया जानियांकड आने जाने वाले ग्रामीणों को सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। काजल ने कहा लोक निर्माण विभाग के नाम भूमि स्थानांतरित होते ही सड़क का निर्माण विधायक प्राथमिकता योजना के आधार पर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाएगी। काजल ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ मिलकर कोटकवाला बाय काठू मुहल्ला से बालाजी विहार, नंदेहड़ से मटौर डिग्री कॉलेज बाय कोटकवाल तक बनने वाली सड़क के निर्माण स्थलों का निरीक्षण भी किया।
मानूनी खड्ड पर होगा नई पुल का निर्माण
काजल ने कहा मानूनी खडड पर पुल का निर्माण कर जमानाबाद से बालाजी विहार को जोड़कर सड़क कांगड़ा तक पहुंचाई जाएगी। काजल ने कहा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बजट न होने के चलते विकास कार्य पड़े हैं ।उन्होंने कहा विधायक निधि के धन से ही क्षेत्र के विकास को रफ्तार दी जाएगी काजल ने कहा बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों ,सिंचाई कुलों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है।
प्रदेश सरकार अपनी चुनावी गारंटियों को पूरा करने में रही नाकाम 
काजल ने कहा प्रदेश कांग्रेस सरकार अपनी चुनावी गारंटीयों को पूरा करने में नाकाम रही है। ना तो महिलाओं को ₹1500 प्रति महीना मिल रहा है और ना ही बेरोजगारों को रोजगार। आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को उसकी करनी और कटनी के अंतर का खामियाजा करारी हार से भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर नंदेहड़ पंचायत से राज कपूर उप प्रधान, माधो राम डोगरा, किशोरी लाल, राज कुमार सैनी, जोगिंद्र सिंह, वंशदीप गोरला भी साथ रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें