वन माफिया बिना परमिट सरकारी आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

पौंग डैम के सटे क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने डिप्टी रेंजर रविंदर सिंह के नेतृत्व में नाके के दौरान लकड़ी से भरे तीन ट्रको को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी अनुसार के अनुसार यह लकड़ी चोरी छुपे हिमाचल से पंजाब को भेजी जा रही थी, जिसमें प्रदेश सरकार तथा हाई कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित किए गए हरे पेड़ों की लकड़ी भी ट्रैकों में लोड बताई जा रही है।

गौरतलब है कि वन परिक्षेत्र रे रेंज का अधिकतर भाग पंजाब की सीमा के साथ लगता है तथा वन माफिया बिना परमिट सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कथित मिलीभक्त के कारण हिमाचल के प्रतिबंधित पेड़ों पर दिन रात कुल्हाड़ी चला कर कीमती लकड़ी को पंजाब की सीमा में ले जाते है और ऊंचे दामों पर वेच कर मोटी चांदी कूटते हैं । हालांकि कुछ दिन पूर्व वन विभाग के रेंज‌‌‌ अधिकारी चैन सिंह ने भी अवैध रूप से काटी लकड़ी से लदी गाडियों को पकड़ा था,
जानकारी देते हुए वन डिप्टी रेंजर रविंदर सिंह ने बताया कि वन मंडल अधिकारी के निर्देशों पर पौंग डैम पर नाका लगाया गया था।

जिस दौरान रात के समय ज्वाली रेंज की गाड़ियां उक्त रास्ते से अंधेरे का फायदा उठा कर जा रही थी।जिन्हें बिभाग की टीम द्बारा मौके पर पकड़ लिया गया है ।इस सबन्ध में वन मंडल नुरपुर के डी एफ ओ अमित शर्मा ने कहा कि विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया था जिसमे लकड़ी से भरी गाड़िया पकड़ी है ओर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें