वन मंत्री ने पंजाहड़ा तथा गनोह में सुनी जनसमस्याएं

विनय महाजन। नूरपुर

वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र की पंजाहड़ा तथा गनोह पंचायतों के अतिरिक्त पंडित मुहल्ला दुमाल में लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर निपटारा कर दिया। इस अवसर पर उन्होंने पंजाहड़ा पंचायत के वार्ड नंबर चार की जनता को 30 हज़ार लीटर क्षमता के भंडारण टैंक की सौगात दी।

उन्होंने इस दौरान पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आम जनता को राहत प्रदान करते हुए 125 यूनिट मुफ्त बिजली तथा गांवों के लिए मुफ्त पानी की सुविधा दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों विशेषकर गरीब, वंचित वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। राकेश पठानिया ने “जाइका” परियोजना पर बोलते हुए कि इस परियोजना से क्षेत्र की अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने के लिए वे प्रयासरत हैं ताकि वे आत्मनिर्भर बनने के साथ अपने परिवार व समाज को आगे ले जा सकें।

उन्होंने स्वयं सहायता समूहों सहित महिला मंडल सदस्यों से इस परियोजना के तहत शीघ्र अपना पंजीकरण करवाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। वन मंत्री ने साढ़े चार वर्षों के दौरान करवाए गए विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि सभी पंचायतों में एक समान विकास करवाने के साथ सड़कों, पुलों, पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत जरूरतों को विशेष तब्बजो दी है।

नूरपुर को अलग पुलिस ज़िला बनाना, बिजली का सर्कल कार्यालय खोलना, अस्पताल का दर्ज़ा बढ़ाने के अतिरिक्त सदवां में उप तहसील खोलने के अतिरिक्त नई पंचायतें व पटवार वृत खोलने के अतिरिक्त अन्य विकास कार्यों को विशेष तरजीह देकर एक नई इबारत लिखी गई है।

यह रहे मौजूद:
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, बीडीओ श्याम सिंह, ज़िला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार, जल शक्ति विभाग के एसडीओ अनुराग शर्मा, बीडीसी के पूर्व सदस्य जोगिंद्र सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।