वन मंत्री राकेश पठानिया ने जनमंच में सुनी लोगों की समस्याएं, कई मामलों का मौके पर निपटारा

विनय महाजन। नूरपुर

नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत सुखार पंचायत में रविवार को वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों ने अपनी शिकायतों को वन मंत्री के समक्ष रखा। ज्यादातर लोगों ने आइआरडीपी में नाम दर्ज करवाने, डंगें लगवाने, रास्ते पक्के करवाने व रास्ते की बीचों बीच पेड़ कटवाने की मांग की।

लोगों ने आइआरडीपी में नाम दर्ज करवाने, डंगे लगवाने व रास्ते पक्के करवाने की मांग को जनमंच में रखा। ज्यादातर समस्याएं डंगे व रास्ते को लेकर ही आई हैं। अभी तक कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई है। हालंकि लोग सड़क के बीच आए पेड़ को कटवाने की भी मांग सरकार से कर रहे हैं। वहीं पात्र महिलाओं को गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन, शगुन योजना के तहत राशि भेंट की।

इस मौके पर रन मंत्री राकेश पठानिया ने सभी समस्याओं का मौके पर निपटारा कर दिया। इस मौके पर उपायुक्त डाक्‍टर निपुण जिंदल, एसपी खुशाल शर्मा, सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।