पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार कोरोना पॉजिटिव, पूरा परिवार चपेट में

पत्नी, बेटा, बहू, पोती और निजी सहायक की भी रिपोर्ट भी पॉजिटिव

उज्जवल हिमाचल। शिमला

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार कोरोना पॉजिटिव आए हैं। साथ ही उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव निकला है। शांता कुमार की पत्नी, बेटा, बहू, पोती और निजी सहायक के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में संजौली के 86 वर्षीय बुजुर्ग और झंडूता बिलासपुर की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की पुष्टि आईजीएमसी कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने की है।

तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन बिलासपुर के चांदपुर के 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 267 नए मामले आए हैं। मंडी 67, कांगड़ा 51, सोलन 44, कुल्लू 20, हमीरपुर 22, बिलासपुर 26, शिमला 14,ऊना 18 और सिरमौर में 5 नए मामले आए हैं।  इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 54058 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 4347 हैं। 48774 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 890 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।