पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और बेटे की तबीयत बिगड़ी, मोहाली में होगा इलाज

एंबुलेंस के जरिए भेजा गया, टांडा में थे आइसोलेट

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

कोरोना संक्रमित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और उनके बेटे को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। बेटे को हल्का बुखार है जबकि शांता कुमार की स्थिति सामान्य है। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि एंबुलेंस के जरिए दोनों को बाहर इलाज के लिए भेजा जा रहा है।

गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा (83) का मंगलवार तडक़े करीब चार बजे टांडा मेडिकल कॉलेज में देहांत हो गया था। वह कोरोना पाजिटिव थीं और उनका इलाज टांडा में चल रहा था। शांता कुमार और उनके पूरे परिवार की रिपोर्ट बीजे शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आई थी। संतोष शैलजा को बुखार था। वीरवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शुक्रवार को उन्हें टांडा लाया गया था। शुक्रवार शाम को ही शांता समेत पूरे परिवार के लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शांता कुमार को भी शनिवार को टांडा में आइसोलेट किया गया।