जयराम सरकार ने कांगड़ा को दीं करोड़ों की सौगातें: काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चलो गांव की और सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू धमेड़ पंचायत में पहुंचे और स्थानीय जनता के साथ बैठक में जयराम सरकार द्वारा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकासकार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने स्थानीय पंचायत में नवरात्रों के शुभ अवसर पर नई दुकान करियाना शाप का उदघाटन भी किया।

  • धमेड़ पंचायत में पूर्व विधायक ने गिनाए विकास कार्य

जनता बैठक से पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने रू-ब-रू होते हुए धमेड़ की जनता से सहयोग मांगा के आप के गांव धमेड में और घट्टा डूंडनी बाग में मेरे समय काल में सड़के बनी थी। धमेड से चोंधा सड़क पर 2 करोड 23 लाख रुपए वह डूंडनी बाग से घट्टा गांव तक 1 करोड 17 लाख रुपए वह कुल्थी गांव में बन रहे नरेली खड्ड पर बलोल को जोड़ने वाला पुल व सड़क पर 1 करोड 75लाख रुपए खर्चा जा रहा है । चोंधा से लेकर कुलथी स्कूल तक सड़क को पक्का कर दिया जाएगा जिस के उपर 75 लाख रुपए खर्चा जाएगा । वलोल व कुल्थी गांव को जल्दी जोड़ दिया जाएगा ।

गांव धमेड, दौलतपुर, कुल्थी, जलाडी, जन्यानकड, तकीपुर, समेला, सकोट लगभग 10 गांव के लिए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जल जीवन शक्ति मिशन के तहत 18 करोड रुपए की स्वच्छ पानी पीने की योजना का काम जोरों पर है हर घर में नल लगवाया जाएगा व जल पहुंचाया जाएगा। गांव धमेद, चेलीया, डमबरो गांव में नई पाइपें डाली जाएगी सब गांवों की पाइपें बदली जाएंगी। ठाकुर जय राम सरकार ने इस योजना के निर्माण के लिए पैसा दिया है व इसी सरकार में टेंडर लगे और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी ने शिलान्यास किया । उन्होंने कहा कि ठाकुर जयराम सरकार महिला मंडलों को प्रोत्साहन के लिए वह युवा स्पोर्ट्स क्लबों के खेलो के लिए 10000 से 15000 हजार रुपए व स्टेडियम निर्माण के लिए लाखो रुपए सरकार दे रही है औऱ खेल गतिविधियों का विस्तार कर रही है।

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में सारा धन मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम सरकार उपलब्ध करवा रही है, लेकिन कुछ फिरका परस्त विकास में रोड़ा बन कर व तोड़ फोड़ वाली झूठा प्रचार स्वयंभू शक्तियां झूठे प्रचार में जुटी है। इन से बचिए यह शक्तियां हड़बड़ाहट में है, क्योंकि इनका बजूद खतरे में पड़ गया है। लोकसभा के चुनावों में बुरी तरह इन शक्तियों को लोगों ने धूल चटा दी थी। ये नेता मात्र लोगो को बेवकूफ बना कर झूठी घोषणाए करते है परंतु कांगड़ा की जनता इनके असली चहरे से भली भांति परिचित है और अब इनकी ढकोसलों में आने वाली नहीं है।