प्रदेश की जनता अब कांग्रेस को आईना दिखाने के लिए बैठी है तैयार : राणा

मित्रों पर ही खजाना लूटा रही है सुक्खू सरकार

प्रदेश का स्वाभिमान दांव पर लगाया
उज्जवल हिमाचल। सुजानपुर
पूर्व विधायक और सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की एकमात्र उपलब्धि प्रदेश के स्वाभिमान को दांव पर लगाने की रही है और जनता से किए गए वायदों को नजरअंदाज करके सिर्फ मित्रों पर ही प्रदेश का बजट लुटाया जा रहा है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि सुक्खू सरकार ने अपने मित्रों को लूट की छूट दे रखी है और उनके मित्रों द्वारा किए गए काले करनामे भी जल्दी ही जनता के सामने आ जाएंगे। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि मित्रों को रेवड़ियां बांट कर और प्रदेश का स्वाभिमान दाव पर लगाकर व्यवस्था परिवर्तन नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा सुक्खू सरकार प्रदेश के इतिहास की पहली सरकार है जिसने चुने हुए विधायकों को न केवल जलील किया बल्कि उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों पर भी विराम लगाने में पूरी ऊर्जा लगा दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की गारंटियां महज छलावा साबित हुई है और लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। राजेंद्र राणा ने कहा कि चुनावों से पहले जनता को यह सब्जबाग दिखाया गया था कि पहली ही कैबिनेट में महिलाओं को 15-15 सो रुपए देने का चुनावी वायदा पूरा किया जाएगा। लेकिन बजट में इसका कोई प्रावधान नहीं किया गया और पूरा साल प्रदेश की महिला शक्ति इस चुनावी वायदे के पूरे होने का इंतजार करती रही। उन्होंने कहा कि अब चुनावों की घोषणा होने पर मुख्यमंत्री फिर से इसी वायदे का राग अलाप रहे हैं लेकिन इस बार लोग उनके झांसे में आने वाले नहीं है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता के टैक्स का पैसा सुक्खू सरकार द्वारा मित्रों को रेवड़ियां बांटने और ओएसडी व सलाहकारों की लंबी फौज के वेतन भत्तों के भुगतान में ही खर्च किया जा रहा है। जबकि आम आदमी इस सरकार में खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि झूठी गारंटीयां देने वाले कांग्रेस के नेता आज जनता के बीच जाने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब कांग्रेस को आईना दिखाने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के नाम पर भी ठगा गया है और प्रदेश का नौजवान चुनाव में कांग्रेस को उसकी वादा खिलाफी के लिए सबक सिखाने को तैयार बैठा है।

ब्यूरो रिपोर्ट सुजानपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...