पूर्व विधायक ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश के सरकारी राशन डिपुओं में मिल रहे तेल की गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों सहित सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने सवालिया निशान खड़े किए हैं। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि भाजपा के साशन काल के दौरान डिपुओं में घटिया किस्म का तेल ओर अन्य चीजें नही पहुंची हो। उन्होंने कहा कि जबसे सरसों तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है, तब से सरकारी राशन डिपुओं में घटिया किस्म का तेल पहुंच रहा है। जिससे लोगों के बीमार होने की आशंका बढ़ गई हैं।

  • कहा, सरकारी डिपुओं में मिल रहे तेल की गुणवत्ता की हो जांच
  • सरकार ना करें लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलबाड़
  • लोगों को करवाई जाए अच्छी गुणवत्ता वाली चीजें उपलब्ध

उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी, जो सप्लाई सरकारी राशन डिपुओं में पहुंच रही है, उसकी जांच हो और गुणवत्ता सही हो। उन्होंने कहा कि खाने की चीजों का सीधा संबंध लोगों के स्वास्थ्य के साथ जुड़ा है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए और लोगों को बेहतर और अच्छी गुणवत्ता वाली चीजें उपलब्ध करवाई जाएं।