पूर्व विधायक संजय चौधरी ने रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पूर्व विधायक संजय चौधरी ने अपना जन्मदिन रक्तदान कर मनाया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं में भी रक्तदान किया। संजय चौधरी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहते हैं, क्योंकि यह दान दूसरों की जिंदगी बचाने के साथ खुद की सेहत दुरुस्त करता है। उन्होंने कहा कि  खून का एक-एक कतरा मेरे देश के लिए बलिदान है इस नारे के साथ आज सभी को रक्तदान कर अपनी सहभागिता निभाई चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर जीवन का कोई भी खास पल हो उस पल पर हम रक्तदान करें तो हमारे लिए यह बड़े सौभाग्य की बात होगी कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से किसी की जान बच सके।

रक्तदान के साथ-साथ लोगों को अब अंग दान के लिए भी आना होगा आगे 

संजय चौधरी ने कहा कि कहा रक्तदान के साथ-साथ लोगों को अब अंग दान के लिए भी आगे आना होगा। उन्होंने कहा नेत्र दान और अन्य अंग दान से किसी भी उस व्यक्ति को ने जीवन मिल सकता है जिस अंग की उसे दरकार है। उन्होंने कहा आज हमारे प्रदेश में अतिरिक्त रक्त की बहुत आवश्यकता है जिससे कई लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर किसान मोर्चा अध्यक्ष राजे कुमार स्याल, अविनाश, आचल, लबलीश, ओबीसी अध्यक्ष अमीतेश शाह, जमानावाद प्रधान कुलदीप चौधरी, गोपाल, आशुतोष शाह, सुरेश छेछा, अरविंद, अनमोल, केशव, मोनू व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे और रक्तदान किया।