पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने महिला मंडलों व युवाओं को अपनी पेंशन से बांटे 10-10 की चेक

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम  ठाकुर  की सरकार  प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही है यह बात जनता को संबोधित करते हुए  पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कही। उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री प्राथमिकता में ठाकुर जयराम सरकार ने मटौर से अप्पर कोहाला मांझी खड्ड पर बन रहे पुल तक सड़क के लिए 2.50 करोड़ रूपए दिए मांझी खड्ड पर बन रहे पुल के लिए 3.50 करोड़ रूपए दिए पुल का काम चला हुआ है। पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कोहाला सुनेहड में महिला मंडलों व युवाओं को अपनी पूर्व विधायक पेंशन से नकद दस हजार रुपए के बैंक चैक दिए, ताकि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के महिला मंडलों का उत्थान हो सके क्योंकि दस साल में कांग्रेस विधायक ने एक भी महिला मंडल नही बनवाया व न ही नारी शक्ति का उधार करके न कांगड़ा विधान सभा क्षेत्र में कोई विकास करवाया।

कई गरीब पात्र परिवारों के मकान नहीं बनवा सके एक भी महिला मंडलों के किसी गांव के अंदर एक भी भवन नहीं बनवा सके मैने 99 भवन बनवा के दिए गरीब परिवारों का एक भी मकान कांग्रेस विधायक नही बनवा सके। करोना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार ने बेक्सिन मुफ्त व मुफ्त अनाज बांट रही थी। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री गरीब परिवारों को मकान दे रही थी व कांगड़ा में सबको पता है कि जो राजनेता अपने परिवार के सदस्यो को मोहरा बनाकर करोड़ो रुपए की ठेकेदारी कर रहा है।

उन्होंने कहा कि अपने सता के पावर में सता के ओहदे का दुरुपयोग करके करोना काल में करोड़ो रुपए की कोठी बना ली फिर भी झूठ बोल कर नौजवानों को गुमराह व झूठ का प्रचार बेरोजगारी की बात करते हैं। नौजवान पूछ रहे हैं कि करोना काल में करोड़ों रुपए की कोठी कहा से बन गई बेरोजगारी इन्ही 10 सालों के सताधारी ने बेरोजगारी फैलाई दस साल में 75 प्रतिशत कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र का विकास बजट हड़प लिया समय आने पर पर्दाफाश करेंगे समय आने पर बताएंगे की दस साल में कांगड़ा की बर्बादी किसने की है।