समय रहते सरकार ने दूसरी लहर के लिए नहीं की तैयारी, लाचारी से तड़प रहे लोग: विपल्व ठाकुर

पूर्व राज्यसभा सांसद ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

कोरोना के चलते जहां स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं वहीं विपक्ष भी सरकार की तैयारियों पर हमलावर है। पूर्व राज्यसभा सांसद विपल्व ठाकुर ने कोरोना की तैयारियों को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि जब देश के डॉक्टरों ने केंद्र सरकार को कोरोना की दूसरी लहर को लेकर पहले ही आगाह किया था तो फिर तैयारियां सरकार द्वारा उस हिसाब से क्यों नहीं की गई। पूर्व सांसद ने कहा कि चारों तरफ ऑक्सीजन और वैक्सीनेशन की कमी से लोग लाचार होकर मरने को मजबूर हो रहे हैं और कई लोग ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण सडक़ों पर ही दम तोडऩे को मजबूर हैं।

विप्लव ठाकुर ने कहा कि विपक्ष केंद्र सरकार के साथ खड़ा है लेकिन सरकार ने कभी विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर एक घंटा पहले कुछ बोलते हैं और 1 घंटे बाद उनके निर्णय बदल जाता है। उन्होंने कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री भी कोरोना की दूसरी लहर से बचाने के उपायों को छोडक़र केवल मात्र राज्यों में चुनावों में ही व्यस्त रहे। यही कारण रहा कि आज लोग दर-दर मरने को मजबूर हो गए हैं।