पूर्व प्रदेश कांग्रेस सुक्खू का भाजपा को खुला चैलेंज

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी संसदीय क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर प्रचार अपने अंतिम दौर की ओर पहुंचने वाला है। वहीं इस दौरान दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। मंडी संसदीय क्षेत्र की बल्ह विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस के स्टार प्रचारक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर कई गंभीर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में जनता को मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है।

  • किसी भी मुद्दे पर भाजपा के नेता कर सकते हैं खुली बहस
  • बल्ह विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा के दौरान बोले सुख्खू
  • कहा, कांग्रेस पार्टी को गरीब के दर्द के साथ-साथ माताओं के सम्मान की है पहचान

सुक्खू ने कहा कि भाजपा नेताओं का ध्यान गरीब-किसान, बेरोजगारी की ओर नहीं, बल्कि राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए जनता को मुद्दों से भटकाना है। सुक्खू ने बिना नाम लिए प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के साथ अन्य नेताओं को खुलेआम चैलेंज दिया है कि वह किसी भी मुद्दे पर उनके साथ बहस करने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस पार्टी को गरीब के दर्द के साथ-साथ माताओं के सम्मान की पहचान है।

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बेरोजगारी को लेकर कहा कि हर मां-बाप पैसे खर्च कर अपने बच्चों को पढ़ाता है, ताकि वह पढ़ने के बाद नौकरी लग सके, लेकिन प्रदेश सरकार के कार्यकाल में बिल्कुल भी नौकरियां नहीं है और प्रदेश के लाखों लोग घर पर बेरोजगार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और गैस के साथ-साथ पेट्रोल के डीजल के दाम हर रोज बढ़ रहे हैं। इस कारण जनता महंगाई के कारण त्रस्त हो चुकी है।