सत्ती ने रखी सामुदायिक भवन व पंचायत भवन की आधारशिला

????????????????????????????????????

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत सुनेहरा में बनने वाले सामुदायिक भवन और पंचायत भवन का भूमिपूजन करके निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि सामुदायिक भवन का निर्माण 10 लाख रूपए की लागत से होगा, जबकि पंचायत घर के निर्माण के लिए 15 लाख रूपए की राशि जारी कर दी गई है। इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सत्ती ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में प्रदेश सरकार प्राथमिकता के आधार पर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जिला की पंचायतों में विकास कार्यों पर 500 करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जा रही है।

उन्होंने कहा कि लगभग 1200 करोड़ की लागत से स्वां सहित अन्य खड्डों का चैनलाईजेशन किया जा रहा, जिसमें से बहडाला और सुनेहरा खड्डेें 35 करोड़ की लागत से चैनलाईज की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि तटीयकरण से स्वां और अन्य खड्डों के साथ लगती भूमि को संरक्षित करने में काफी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि सुनेहरा पंचायत को नेशनल हाई-वे और संतोषगढ़ रोड से जोड़ने वाली बहडाला-बराना संपर्क सड़क को 3 करोड़ रूपए खर्च करके सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में ग्राम पंचायत सुनेहरा को लगभग 75 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है, जिनमें से अधिकतर पूर्ण हो चुके हैं और शेष शीघ्र ही पूर्ण कर लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 16 नवंबर को ऊना विधानसभा को करोड़ों रूपए की सौगात देने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा ऊना विधानसभा से संबंधित लगभग 75 करोड़ लागत की 45 योजनाओं का ऑनलाईन उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। सतपाल सिंह सत्ती ने इस दौरान पंचायत में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बीडीसी उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान आशा रानी व उपप्रधान कश्मीरी लाल, शशि पाल व धनी राम सहित अन्य उपस्थित थे।