मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पर चार गिरफ्तार, 4000 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

बंगलादेश के किशोरगंज जिले प्रशासन के ने एक मंदिर में तोड़फोड़ और लूटपाट के सिलसिले में एक इमाम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में दो नाबालिग और एक ग्रामीण डाक्टर शामिल हैं। शुक्रवार को कदीम मैझाती इलाके में काली मंदिर में हिंसक वारदात के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है। ईशनिंदा को लेकर अज्ञात मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के पूजा स्थलों में तोड़फोड़ की थी और हिंसा फैलाई थी।

ढाका में शुक्रवार को सांप्रदायिक संघर्ष के सिलसिले में पुलिस ने चार हजार से अधिक ज्ञात और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने उन पर तोड़फोड़ करने, सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने पलटन, रमना और चौकबाजार पुलिस थानों में तीन मामले दर्ज किए हैं। पलटन थाने के प्रभारी अधिकारी मोहम्मद सलाउद्दीन मिया ने बताया कि करीब 2000-2500 अज्ञात लोगों के साथ 11 लोगों के नाम से मामला दर्ज किया गया है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में अब तक पांच गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं।