4 स्थानों पर नशे की खेप के साथ चार गिरफ्तार

जाने कहां कहां हुई बरामदगी और कहां से हैं पकड़े गए

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

हिमाचल प्रदेश में शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्राें में भी चिट्टे व अन्य सिंथेटिक ड्रग माफियों ने कब्जा जमा लिया है। लगभग रोजाना ही पुलिस चिट्टे के साथ युवकों को दबोच रही है, लेकिन फिर भी इनके हौसले बुलंद हैं। पुलिस छोटे-छोटे पेडलरों या उपभोक्ताओं को तो पकड़ रही है, लेकिन बड़ी मछलियां उनके हाथों से कोसो दूर है। ताजा मामले में पुलिस ने जिला शिमला के तारादेवी में दो व झाखड़ी में दो अलग-अलग स्थानों से नशे की खेप के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने चारों मामलों में एनडी एंड पीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार शाम पेट्रोलिंग के दौरान हैड कांस्टेबल ललित ने कर्मचारियों के साथ गश्त के दौरान तारादेवी-टुटू बाईफरकेशन के पास सोलन से शिमला की ओर आ रही एक एचआरटीसी बस (एचपी 63ए-4062) चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार राहुल सलोत्रा निवासी सेट नं. 10 बालूगंज से 09.02 ग्राम ​हेरोइन/चिट्टा बरामद किया। एचसी हरीश मामले की जांच कर रहे हैं।

वहीं, एचआरटीसी कार्यशाला तारादेवी के पास एएसआई अंबी लाल ने कर्मचारियों के साथ गश्त/यातायात जांच और अपराध रोकथाम के दौरान एक एचआरटीसी बस (एचपी 30-5146 ओ) चेकिंग के लिए रोका, तो उसमें सवार मनोज कुमार निवासी वीपीओ जांगला तहसील चिड़गाव के कब्जे से 23.80 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया एलएचसी रेखा मामले की जांच कर रही है।

यह भी देखें : PM मोदी की सुरक्षा में चूक के विरोध में भाजपा ने किया मौन प्रदर्शन…

दोनों मामलों में पुलिस थाना बालूगंज में मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह झाकड़ी के रतनपुर में एचसी संजीव कुमार ने अन्य जवानों के साथ गश्त के दौरान शुक्रवार शाम 7 बजे योगेश उर्फ ​​गोल्डी निवासी गसोह पीओ झाकड़ी के कब्जे से 94.77 ग्राम चरस बरामद किया।

एचसी संजीव कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं, आज सुबह 5 बजे एनएच-05 झाकड़ी में गश्त के दौरान एचसी चंद्र मोहन व उनके सहयोगी जवानों ने कृष्ण देव निवासी ग्राम ग्रेंज पीओ और तहसील निचार जिला किन्नौर के कब्जे से 4.32 ग्राम चिट्टा/नायिका बरामद की। एचसी चंद्र मोहन मामले की जांच कर रहे हैं। इन दोनों मामलों में पुलिस स्टेशन झाखड़ी में मामला दर्ज किया गया है।