इस पंचायत के वार्ड-9 में लगे चार सीसीटीवी कैमरे

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

नव निर्वाचित ग्राम पंचायत हलेडकलां के वार्ड-9 के वार्ड सदस्य अजय कुमार ने अपनी निधि से अपने वार्ड की सुरक्षा के लिए चार सीसीटीवी कैमरे लगा कर अपने वार्ड की जनता से किया वादा पूरा कर दिया है। अजय कुमार का कहना है कि वार्ड-9 में कुछ कामुक लोग प्रायः अपने घर का कूड़ा कर्कट उठाकर रात के अंधेरे में गली व पानी की नालियों में फेंक देते थे, जिससे नालियों का गंदा पानी गली में फैलकर कई बीमारियों को न्योता देता रहता था व साथ कि कूड़े की वजह से रुके हुए गंदे पानी की दुर्गंध से गली से आने जाने वाले राहीगरों को बहुत दिक्कत हो जाती थी।

उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्होंने व उनके सहयोगियों ने स्वयं वार्ड की नालियों की सफाई की व भविष्य में कोई दोवारा कूड़ा नालियों में न फैंके इसके लिए उन्होंने अपनी व्यक्तिगत पूंजी से चार सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। वार्ड सदस्य अजय कुमार का कहना है कि समय-समय पर अपने वार्ड की अन्य समस्याओं स्ट्रीट लाइटों, पानी, कूड़ेदान आदि का भी समाधान करते रहेंगे। अजय कुमार की इस पहल पर उनके वार्ड के लोगों शशि, विपन, राजे स्याल, देशराज, बालकिशन, प्रोमिला, शांति, अंकुश, प्रियंका, रिंकू, आँचल, मुल्तान, विक्रांत, विक्की अनिकेत, पंकज व पुष्पिंदर आदि ने काफी सराहना की है।