चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

एमसी शर्मा। नादौन

गौ के गोबर ब मूत्तर से विभिन्न उत्पाद बनाने व इसके व्यवसाय से संबंधित नादौन में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। इस दौरान प्रशिक्षुओं को गाय के गोबर से धूप, दीये, फिनाइल व कीटनाशक आदि छिड़काव बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। समापन से पूर्व प्रशिक्षुओं को देहरा के मुहल गांव लेजाकर वहां गौशाला में बन रहे ऐसे उत्पादों का प्रैक्टिकल तौर पर प्रशिक्षण दिया गया। जानकारी देते हुए सिद्धिविनायक गौशाला मुहल के प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि शिविर के समापन अवसर पर मुख्यातिथि बीडीओ नादौन अपराजिता चंदेल
उपस्थित रहीं।

अपने संबोधन में चंदेल ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के हेतु ऐसे शिवर व उत्पाद काफी लाभप्रद हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि गाए के गोबर व मूत्र से बनने वाले उत्पादों से स्वयं सहायता समूह को आर्थिक तौर पर भी मदद मिलेगी।

शिविर के अंतिम दिन सिद्धिविनायक गौशाला मुहल में प्रशिक्षण दिया गया, जहां प्रशिक्षुओं ने प्रैक्टिकल तौर पर यह उत्पाद बनते हुए देखे व इस संबंध में अन्य जानकारियां भी हासिल की। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षुओं को इस दौरान इन उत्पादों के व्यवसाय से संबंधित पूरी जानकारी दी गई, ताकि स्वयं सहायता समूह को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ किया जा सके। उसके बाद नादौन के पंचायत समिति हाल में शिविर का समापन हो गया।