आजादी के महोत्सव पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयाेजन

रवि ठाकुर। हमीरपुर

डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा फैन्स क्लब की तरफ से “स्वस्थ हमीरपुर जागरूक हमीरपुर”लक्ष्य के तहत आजादी के महोत्सव से लेकर अब तक कई गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा चुके हैं ।क्लब के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि करोना की महामारी और परिवहन की कमियों के बीच गांव के लोगों का शहर के अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो रहा था, जिसकी वजह से बहुत से हमारे बुजुर्ग इलाज से और जांच सुविधाओं से वंचित रह रहे थे। इसी को ध्यान में रखते जब हमने अपने प्रेरणास्रोत डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा से बात की, तो उन्होंने हमें पूरा सहयोग देने की पेशकश की और हमने पंचायतों में हर एक वार्ड के हिसाब से निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप लग्वाना शुरू किया।

क्ल्ब के संयोजक धर्मेश राणा ने बताया कि अभी तक करीब 33 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा चुके हैं, जिनमें के करीब 2600 मरीजों की मुफ्त जांच व उनको मुफ्त दवाइयों का आवंटन किया जा चुका है। डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने उन सभी रोगियों से भी आग्रह किया कि वह बिना परामर्श के हाई ब्लड प्रेशर, शुगर और थायराइड की दवाइयां अपने आप न ही बंद करें न ही चालू करें और सही समय पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर या क्लब की चिकित्सकीय हेल्पलाइन नंबर 9418080049 पर संपर्क कर सकते हैं, जो कि 24 घंटे मरीजों की सुविधा के लिए खुली रहती है।

क्लब के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने क्लब के सभी सदस्यों और स्वयंसेवकों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया, जो कि जगह-जगह इन हेल्थ कैंप को आयोजित करने में क्लब की लगातार बरसों से मदद कर रहे हैं और इस सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।