सिटी अस्पताल द्वारा कांगड़ा में होगा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में घुरकड़ी मटौर में स्थित सिटी अस्पताल लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। सिटी अस्पताल के चिकित्सक जगह-जगह पर फ्री मेडिकल कैंप द्वारा लोगों को स्वास्थय लाभ दे रहे हैं।

सिटी अस्पताल मटौर के निदेशक डॉ. प्रदीप मक्कड़, डॉ. राजीव कुमार डोगरा, डॉ. आशीष गर्ग ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से 4 सितंबर को इनर व्हील कलब के सौजन्य से टंडन कलब कांगड़ा में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें आए लोगों के हृदय रोग की जांच तथा घुटनों का दर्द, जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों के दर्द की निशुक्ल जांच डॉ. राजेंद्र थपलू (हृदय रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ. मोहम्मद साजिद (हड्डी रोग विशेषज्ञ) द्वारा की जाएगी तथा मुफ्त दवाईयां वितरित की जाएंगी। आप सभी लोगों से निवेदन है कि आप सभी फ्री मेडिकल कैंप में आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।