मणिमहेश डलझील और कैलाश पर्वत पर हुई ताजा बर्फबारी 

उज्ज्वल हिमाचल। भरमौर

चंबा जिला के भरमौर में इस बार मणिमहेश कैलाश मानसरोवर की यात्रा देरी से शुरू हो रही है। इसके बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पवित्र पर्व में स्नान करने को पहुंचे लेकिन पिछले कल चंबा जिला में मौसम खराब रहा। इस बीच मणिमहेश कैलाश मानसरोवर जिसकी की ऊंचाई 14.500 फिट है। वहीं हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा से सटी जम्मू कश्मीर के जिला डोडा, किश्तवाड़ से हजारों श्रद्धालुओं ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर डलझील में स्नान करके भोलेनाथ के दर्जश किए ।

लेकिन पिछले कल देर शाम को मणिमहेश कैलाश में हुई ताजा बर्फबारी से आए हुए श्रद्धालुओं के दिलों में खोफ पैदा करके रख दिया है। हालंकि जिला प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता प्रबंध के चलते किसी भी भगत्वत्सल को कोई भी कठिनाई नहीं हुई पर मणिमहेश कैलाश पर्वत और इसके आस-पास चारों तरफ अन्य पहाड़ियों पर गिरी ताजा बर्फबारी से मौसम एक दम से ठंडा हो गया।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें