फ्रेशर पार्टी में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा

मिस फ्रेशर दिव्या मिस्टर फ्रेशर चुने गए मुकुल पठानिया

उज्जवल हिमाचल। रैत

द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में बीएड के नए सत्र के प्रशिक्षु छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ बीएस बाघ मुख्यातिथि व कार्यकारिणी निदेशक डॉ बीएस पठानिया में विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत की। बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रा स्वाति ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। आयुष ने “हे शिवा वर मोहे” गीत गाया।

बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा नए सत्र के छात्रों को अनेक गतिविधियां करवाई गई। इस अवसर पर एक मॉडलिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही मिस फ्रेशर दिव्या, मिस्टर फ्रेशर मुकुल पठानिया, मिस्टर पर्सनेलिटी रजत व मिस पर्सनेलिटी सिमरन को चुना गया। वहीं, मुख्यातिथि ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक विषयों पर भी जानकारी उपलब्ध होती है।इसलिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर कॉलेज में कराए जाते हैं। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ प्रवीण शर्मा, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा सहित समस्त शिक्षक वर्ग व छात्र उपस्थित रहे।