कोरोना इफेक्ट: आगामी 5 दिनों तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मंडी जिला में बढ़ते कोरोना के मामलो को देखते हुए व्यापारी वर्ग भी अब सतर्कता वरर्त्ता हुआ नजर आ रहा है। इसी कड़ी में अब मंडी जिला के गोहर उपमंडल की चैलचौक सब्जी मंडी को आगामी 5 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। सब्जी मंडी चैलचौक के प्रधान महेन्द्र पाल शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि सब्जी मंडी चैलचौक में चारों तरफ से ग्रामीणों व किसान अपनी फसल लेकर सब्जीमंडी पहुंंच रहे है और यह प्रक्रिया निरन्तर जारी है। क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के मामलों को लेकर सब्जी मंडी के सभी व्यापारियों ने यह निर्णय लिया है कि कल यानी शुक्रवार से आगामी 5 दिनों के लिए सब्जी मंडी चैलचौक को पूर्णतया बन्द किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि साथ लगती शाला पंचायत में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। उन्होंने कहा क्षेत्र में जीप चालकों व किसानों का सब्जी मंडी चैलचौक में हर रोज सब्जी व फलफ्रूट व नगदी फसलों को लेकर आना जाना लगा रहता है। इसी को देखते हुए सब्जी कमेटी व सभी व्यापारियो द्वारा आगामी 5 दिनों तक सब्जी मंडी बंद करने का निर्णय लिया गया है। वहीं सब्जी मंडी के अन्य व्यापारियों ने भी आम जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर सब्जी मंडी आगामी कुछ दिनों के लिए बंद रहेगी तो कोरोना की चेन तोड़ी जा सकती हैं।