कांग्रेस के लोगों हज़म नहीं हाे रही सीएम की कार्यप्रणाली : घनश्याम शर्मा

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं भारतीय राज्य पैंशनरज महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम अपनी कार्यकुशलता के कारण देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री घोषित होने पर समस्त प्रदेश वासियों का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है, जिसके लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। जब मुख्यमंत्री की कार्य प्रणाली कांग्रेस के लोगों हज़म न हुई, तो उन्होंने झूठ के पुलिंदे की चार्जशीट बनाकर राज्यपाल को देना विपक्ष की भूमिका को गैरजिम्मा व निराशा जनक सावित करती है।

उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है तथा इनके कई नेता वेल एवं जेल में हैं। कांग्रेस हमेशा मुद्दों को तथ्यों से परे वताकर जनता को गुमराह कर के अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी रहती है। प्रदेश की सरकार द्वारा कम समय में बेनटीलेटर एवं दवाईयां का प्रबंध करके कारोना महामारी से निपटने की उचित व्यवस्था की है, जिसके कारण प्रदेश में कोविड-19 नियंत्रण में है।

प्रदेश में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए गए एक-2 फैसला उनके सामने हैं, जिस पर उन्हें स्वयं मंथन करने की जरूरत है। इस सव के बाद मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगना कांग्रेस की सोच उनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा होता है कि वह किस प्रकार की कार्य प्रणाली चाहती है।

उन्हें शायद यह बात भूल गई है कि उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह केंद्र से एक रूपए भेजते हैं और नीचे मात्र 15 पैसे पहुंचते हैं, जबकि मोदी सरकार द्वारा सारे पैसे व्यक्ति के खाते में सीधे जमा होते हैं। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्णय एवं कार्यप्रणाली से आज जनता कांग्रेस के चेहरे को जान चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाए न कि बेतुकी बयानबाजी करके जनता को गुमराह करने का काम करें।