गैलेक्सी स्कूल ने धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

गैलेक्सी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां स्कूल की प्रिंसिपल किरण लता वैद्य ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर स्कूल के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों सहित समस्त क्षेत्र वासियों और स्टाफ को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा स्कूल की प्रधानाचार्य ने यह संदेश भी दिया कि जन्माष्टमी को भारत में हीं नहीं, बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं।

श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में जन्म लिया। इस दिन मंदिरों में झांकियां सजाई जाती है और भगवान कृष्ण को झूला झुलाया जाता है। अध्यापकों व अभिभावकों के दिशा निर्देश अनुसार जन्माष्टमी के उपलक्ष पर स्कूल के विद्यार्थियों रंजना, सिमरन, रिदम, अंशिका, तन्वी, सोनाक्षी, सारांश, सूर्यांश धीमान, निष्कर्ष, अभिषेक सिंह, अंश, कृतिका, आशिमा, महक, सुहानी, तनीषा गोपाल, संयम, ऋषि इकबाल, पुनीत, आकांक्षा, साइना, वंशिका, सलोनी, शुभम, अंकित, प्रगम, अर्पित, अधिकांश, आदित्य, श्रुति, आंचल, अंकिता, रिदम व निखिल आदि ने विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। यह जानकारी स्कूल की को-ऑर्डिनेटर शवेता रानी ने साझा की तथा उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण भगवान से हम यही मनोकामना करते हैं कि आप सब लोग स्वस्थ एवं खुशहाल रहें और यह महामारी जल्दी ही समाप्त हो जाए।