कांगड़ा में 47वें खेलों का आयोजन 1 दिसंबर से

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
47वीं उपमंडलीय खेल परिषद कांगड़ा की बैठक शनिवार को उपमंडलीय अधिकारी अभिषेक वर्मा जी की अध्यक्षता में हुई । 47वें खेल परिषद का आयोजन 1 दिसंबर को क्रिकेट मैच से होगा। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न खेलों का आयोजन उपमंडलीय खेल परिषद करेगी। जिसका कुल नकद इनाम 2 लाख के करीब है साथ ही सभी विजेता और उप विजेता टीमों के खिलाडिय़ों को भी स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। यह फैसला उपमंडलीय अधिकारी अभिषेक वर्मा ने खेल परिषद के सदस्य के साथ बैठक में लिया। क्रिकेट में विजेता टीम 31000 रुपए और उप विजेता टीम को 21000 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।

क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए की एंट्री फीस 2000 रुपए होगी। इसके बाद फुटबाल, हॉकी, बास्केटबाल, कबड्डी, हैंडबाल, बेडमिंटन, वॉलीबाल खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता टामों को 11000 रुपए और उपविजेता टीमों को 5100 दिए जाएंगे। एंट्री फी 1000 रुपए होगी। वहीं, चैस में 51000 रुपए का नकद इनाम विभिन्न वर्गो में विभाजित किया गया है, जिसकी एंट्री फी 500 रुपए होगी।
इस वर्ष बेडमिंटन, वॉलीबाल बा अंडर-17 फुटबाल को भी नए खेल के रूप में उप मंडलीय खेल प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता का समापन 26 जनवरी, 2021 को होगा। इस बैठक में बरिष्ट उपाध्यक्ष नरेंद्र त्रेहन, सौरभ चौधरी, रंजीत सिंह, अनुपम शर्मा, मुनीश पांजलु, हैप्पी, मोनिका मेहरा, नैना, दीपक चुघ, अशोक कुमार, संदीप चौधरी, सरूप, अतुल चौधरी आदि मौजूद रहे।