इस बार जोरदार होगा गणपति उत्सव, पुराना मटौर में बिक रही प्रतिमाएं

उज्जवल हिमाचल। मटाैर

पिछले कुछ वर्षाें में हिमाचल में गणेश चतुर्थी का क्रेज बढ़ गया है। अब पहाड़ी प्रदेश में बडे़ स्तर पर यह उत्सव मनाया जा रहा है। इस बार गणेश उत्सव 10 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक चलेगा। प्रदेश के लोगों में गणेश की बड़ी और आकर्षक मूर्तियों का चलन बढ़ा है। मंडी-पठानकोट एनएच किनारे पुराना मटौर में राजस्थान के दो कारीगर तेजपाल और मोती लाल मूर्तियां तैयार कर रहे हैं।

अभी दोनों दुकानों में 550 के करीब प्रतिमा तैयार हो गई है। कारीगर दिन रात मूर्तियां बनाने में जुटे हुए हैं। उनके पास आधा फुट से लेकर आठ फुट तक की मूर्तियां हैं। यानी एक, डेढ़, दो से लेकर आठ फुट तक कई तरह की रेंज मौजूद हैं। तेजपाल और मोती ने बताया कि लोग उनके यहां बुकिंग कर रहे हैं। बहरहाल बप्पा के स्वागत को हिमाचल में जोरदार तैयारी चल रही है।