ज्वालामुखी में वसूला जाएगा कचरा शुल्क, न देने पर भरना पड़ेगा जुर्माना

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी
नगर परिषद ज्वालामुखी में 29 स्वयं सहायत समूहों की महिलाओं के साथ केंद्रीय सर्वेक्षण टीम ने जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विशेषज्ञ ईला जोसफ ने बताया कि घरों से गीला व सूखा कचरा अलग अलग लेना होगा और हर माह इसके लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है और न देने की स्तिथि में जुर्माना भी वसूला जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय टीम ने सफाई से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया और महिलाओं को स्वछता मिशन पर जागरूक किया और कूड़े से होने वाले दुष्प्रभावों और इसके सदुपयोग को लेकर जागरूक किया। इसके अलावा नगर परिषद अध्यक्षा भावना सूद ने कहा कि ज्वालामुखी शहर में स्वच्छ्ता प्रदेश को स्वच्छ्ता के पायदान में शिखर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने बताया कि हर शहरवासी का दायित्व है कि वह अपने घर से सूखा व गीला कचरा अलग अलग रखकर सफाई कर्मियों को दें।

इसके अलावा विशेषज्ञ ईला जोसफ ने कहा की नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों का उल्लंघन पर नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर टीएच अंसारी आईइसी एक्सपर्ट, जिला कॉर्डिनेटर हमीरपुर अभिषेक शर्मा, जिला कांगड़ा क्लस्टर कॉर्डिनेटर अनिल शर्मा, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला, पार्षद सुखविंदर लवी, मनोनीत सदस्य सुमेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

शहर की सफाई व्यवस्था जांची

केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण टीम ने शहर की सफाई व्यवस्था जांची और शौचालयों का भी निरीक्षण किया। इस पर विशेषज्ञ ईला जोसफ ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त दिखी और शहर के अधिकांश सार्वजनिक स्थल साफ सुथरे दिखे। शक्तिपीठ होने के कारण यहां सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर बनाया जा सकता है, जिसके लिए सुझाव दिए गए हैं।